teenpatti gold

बिहार लेबर कार्ड | Bihar Labour Card Online Registration 2022

स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार लेबर कार्ड | Bihar Labour Card Online Registration 2022, मिक कार्ड आवेदन के लिए बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत पोर्टल को विकसित किया गया है। श्रम संसाधन विभाग पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिक अपना पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

Bihar Labour Card का लाभ राज्य के सभी मजदुर वर्गो को मिलेगा, जिसके माध्यम से मजदुरों को सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा। बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों का कल्याण करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है।

बिहार लेबर कार्ड योजना | Bihar Labour Card Yojana 2022

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 7 दिन के भीतर आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है।

bihar-labour-card-online-apply

सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिकों और मजदूरों को श्रमिक कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं| लेबर कार्ड के बन जाने से मजदूर वर्ग के लोगो को सरकार की ओर से काफी फायदा दिया जाता है जिसका लाभ मजदूर उठा सकते है|

हमने यह लेख आपकी मदद के लिए लिखा है, इस लेख में हमने बिहार मजदुर रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी दिया है जैसे बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता और आवेदन या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।

bihar-labour-card/

Bihar Labour Card Yojana Main Point Highlights:

योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड योजना 2022
किसने आरंभ की बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के श्रमिक
संबंधित विभाग श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Official Website Click Here
साल 2022
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन/ऑफलाइन

योजना का उद्देश्य

सभी श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु मजदूर नागरिक का पंजीकरण होना आवश्यक है। लेबर कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिक परिवारों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें वह महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Labour Card Yojana के लाभ (Benefits):

  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पंजीकृत श्रमिक व्यक्ति को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • Bihar Labour Card के माध्यम से श्रमिकों का पूरा ब्यौरा सरकार तक पहुंचता है।
  • प्रतेक राज्य की अलग अलग वेबसाइट पर जिस पर आप श्रमिक पंजीकरण करने के साथ साथ labour card download भी कर सकते है |
  • कार्ड के माध्यम से श्रमिकों तक सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाली विभिन्न योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • Labour Card के माध्यम से मजदूर अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए रु 60,000 की सहायता सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Labour Card eligibility:

  1. न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  2. श्रमिक परिवार में केवल एक ही सदस्य के नाम से ही लेबर कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है।
  3. बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है

लेबर कार्ड के तहत आने वाले श्रमिक

  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • कुआ खोदने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले

Required Documents:

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • पासपोर्ट फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र (Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | Bihar Labour Card Online Registration:

  • सबसे पहले आपको Official Website पर  जाना होगा।

  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
  • आपको इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • नाम
    • पति/पिता का नाम
    • आधार नंबर
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • वैवाहिक स्थिति
    • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके send otp के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर (OTP) ओटीपी आ जायेगा| ओटीपी बॉक्स में Submit करना होगा।
  • डिक्लेरेशन फॉर्म में टिक करके ”रजिस्टर करें” के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपको श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर Enter करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

bihar-labour-card

  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, जाति आदि Submit करना होगा।
  • आपको अपना संपर्क विवरण जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि Submit करना होगा।
  • फिर से नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी योग्यता विवरण जैसे कि आप की शैक्षिक योग्यता, कौशल आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • नेक्स्ट (Next) Option Click
  • आपको सेव के Option पर Click करना होगा।
  • पॉपअप में आप से पूछा जाएगा कि क्या आप पंजीकरण Submit करना चाहते हैं।
  • ओके पर Click करना हैं।
  • इस तरह से आप Online Registration कर पाएंगे।

How to check Bihar Labor Card Status?

  1. सबसे पहले आपको Bihar Building & Construction Workers की Official Website पर जाना होगा|

  1. आपको View Registration Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

  1. अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर Enter करना होगा।
  2. जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए Show बटन पर क्लिक करना है|
  3. बिहार लेबर कार्ड स्टेटस आप देख पाएंगे।

Contact Support: Helpline number

Bihar Labour Card List (FAQ):

श्रमिक कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर प्रदेश में लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको यूपी श्रमिक पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा|

बिहार लेबर कार्ड कैसे बनता है?

श्रमिक पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट www.labour.bih.nic.in पर जाना होगा जहाँ श्रमिक पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार का यह वेबसाइट www.blrd.skillmissionbihar.org खुल जायेगा लेबर रजिस्ट्रेशन|

बिहार लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

www.blrd.skillmissionbihar.org

यह भी पढ़े – 

e Shram Card Self Registration 2022 | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Labour Card Kaise Banwaye | श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने बिहार लेबर कार्ड | Bihar Labour Card Online Registration 2022 इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

23 thoughts on “बिहार लेबर कार्ड | Bihar Labour Card Online Registration 2022”

    • लेबर कार्ड बनाने से बहोत से फायदे है, अनेक राज्यों की सर्कार की तरफ से, पर इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इस कार्ड से आपका बिमा कवर किया जाता है | यानी की इन्शुरन्स

      Reply
    • लेबर कार्ड बनवाने से कई तरह के फायदे जैसे की आपको अपने राज्य सरकार की तरफ से हर महीने 500 रुपये आपके बैंक अकाउंट में दिए जायेंगे | आपका बिमा कवर किया जायेगा ऐसे और भी कई फायदे अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के आर्टिकल को अच्छे से पढ़े आप जान जायेंगे |

      Reply
  1. वही पश्चिम बंगाल के कृषि व्यापारी बिजॉय कुमार बिश्वास ने भी देहात का पार्टनर बन मात्र 3 महीने में ही अपने दुकान को दोगुना बड़ा बना अपने पिताजी के वर्षों के सपने को पूरा कर दिया।

    Reply

Leave a Comment

teenpatti gold
teenpatti gold
x