आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Status Check 2021, 9th Installment ,स्टेटस कैसे देखें , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नौवीं किस्त केंद्र सरकार के द्वारा आज यानी 9 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई है, यहां पैसा मोदी सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भेजा गया है जो लगभग सभी पात्र लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में आज से जमा होने शुरू हो जाएंगे,
Table of Contents
PM Kisan Status Check 2021
pm Kisan Yojana के तहत देश भर के किसानों को हर साल ₹6000 की सहायता दी जाती है। उन्हें हार 4 माह पर ₹2000 की किस्त भेजी जाती है। एक किसान के परिवार में पत्नी, पति आओ नाबालिक बच्चे शामिल है लाभ योग परिवार की पहचान की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश पर है।
पीएम किसान नौवीं किस्त
केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान 9वीं किस्त भेजी जाने की तिथि की घोषणा कर दी गई है और केंद्र सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 9वीं किस्त की रकम 9 अगस्त 2021 से आनी शुरू हो जाएगी । इसकी आधिकारिक जानकारी मोदी सरकार के द्वारा दे दी गई है , जिसे आप नीचे भी देख सकते हैं ।
Pm Kisan 9th installment date 2021
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 9वीं किस्त की तो यह पैसा किसानों को बहुत जल्द ही उनके खाते में भेज दी जाएगी लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है । केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in से मिली जानकारी से यह पता चला है
कि पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त pm Kisan 9th installment किसानों के खाते में अगस्त से नवंबर के बीच कभी भी जमा हो सकती हैं , लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना भी होगा जैसे कि उनका आधार कार्ड लिंक है या नहीं और उसका स्टेटस क्या है
केंद्र सरकार के द्वारा 9वी किस्त पाने वाले किसानों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर Live कर दी गई है जहां जाकर आप अपने ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री और आधार वेरिफिकेशन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं ।
(प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,509 करोड़ रुपये की नौवीं किस्त जारी की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों से सीधा संवाद भी किया।#PMKisan pic.twitter.com/hkUHGG8ct6
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 9, 2021 )
Kisan Samman Nidhi Yojana List 2021 point Highlights
योजना का नाम | किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के छोटे और सीमांत किसान |
उद्देश्य | किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmkisan.gov.in/ |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
लाभ | रुपए 6000 की आर्थिक सहायता |
किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल ऍप
यह ऍप देश के किसानो को योजना के तहत आवेदन करने ,आवेदन की स्थिति देखने आदि सुविधा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है अगर किसी कारणवश आपके पास पैसा नहीं पहुंच पा रहा है तो ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऐप से जानकारी ले सकते हैं।PM Kisan Status Check गूगल प्ले स्टोर से जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
जिस पर PMKISAN gol दिखेंगे, उसे ही डाउनलोड करें। अब तक इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।देश के लोग इस ऍप के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Status, Check Installment Payment
इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल pmkisan.gov.in है.
- पोर्टल पर जाने के बाद, “Farmer’s corner” सेक्शन में जाएँ |
- आप “Benificary status” ऑप्शन पर क्लिक करें|
“Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,
- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
या फिर
- फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
- डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.
- आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर दें.
- “Get Data” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे. इसमें आपकी तीनों किस्तों की डिटेल्स दिखाई जाएंगी|
सही जानकारी भरने के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी | जैसे के आवेदक की रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन डेट, अकाउंट नंबर , पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की जानकारी |
(FAQ)
Why My PM Kisan Application was rejected?
There are be multiple reasons for the rejection of an application like not being eligible, incomplete details, fake documents, wrong information etc.
Why my name is not in the Beneficiary list?
This can be due to many reasons. One of the strongest reasons can be the late registration. You may have registered when the beneficiary list was already created. So your name could not be added in that list. If you have registered successfully, your name will be available in the next beneficiary list for sure.
सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
पहले उम्मीदवार पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर जायें और बेनिफिसेरी स्टेटस पर क्लिक करें। विकल्प के स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट 2021 MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप sarra.mp.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर नीचे आने पर किसान कल्याण योजना का बॉक्स दिखेगा, इसमें दिख रहे डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल?
लॉगिन करने के बाद स्टेटमेंट सेक्शन में जाएं. वहां आपको लेटेस्ट राशि देखने को मिल जाएगी जिससे यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे पहुंचे हैं या नहीं. इसके अलावा पैसे पहुंचने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी आएगा कि आपके खाते में पीएम किसान निधि योजना के तहत पैसे क्रेडिट हुए हैं.
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?
- pmkisan.gov.in पर चेक करें अपना नाम
- ऑनलाइन अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स
- ‘फार्मर कार्नर’ पर सुधार सकते हैं गलती
- ऐप करें डाउनलोड
- चेक करें अपना नाम
- नए वित्त वर्ष में जोड़े जा रहे किसानों के नाम
किसान निधि की किस्त कब आएगी?
pm kisan samman nidhi yojana 2021 list beneficiary status check : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi yojana 2021) योजना की अगली किश्त कब आएगी? इस सवाल का जवाब आ गया है. जी हां, पीएम किसान निधि यानी pm kisan samman nidhi yojana 2021 के तहत 9 अगस्त को अगली किश्त जारी होगी|
पीएम किसान योजना 2021 की किस्त कब आएगी?
PM Kisan 9th Installment Release Date and Time | 9th August 2021 (12:30 PM) |
PM Kisan Portal Farmer’s corner Option क्यों हटा दिया गया ?
सरकार के द्वारा इसके ऊपर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है हो सकता है किसी तकनीकी खराबी के चलते इस ऑप्शन को हटाया गया हो या यह भी हो सकता है कि इसके जगह कुछ और नया ऑप्शन सरकार लाना चाह रही हो । लेकिन वर्तमान में PM Kisan Portal से Farmer’s corner के Option को हटा दिया गया है ।
pmkisan.gov.in 5वी किस्त कैसे चेक करें Kisan Samman Nidhi Scheme ?
PM kisan 5 वीं किस्त भी आप PM_kisan_status की जानकारी प्राप्त कर ही जांच सकते हैं ।
UP Nivesh Mitra, यूपी निवेश मित्र क्या है, ऑनलाइन Registration
IGRSUP | यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण 2021, UP Property Registration
Parivarik Labh Yojana राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Online Form 2021
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने PM Kisan Status Check 2021, 9th Installment, स्टेटस कैसे देखें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |
समुचित डिज़ाइन एवं रंगों के माध्यम से दुकान का जीर्णोद्धार (रेनोवेशन)
क्रेडिट फाइनेंसिंग के जरिए व्यापार बढ़ाने के सुनिश्चित अवसर
किसानों से फसल खरीद कर उचित मुनाफा के साथ देहात को बेचने की सुविधा
देहात के साथ व्यपार में बढ़ोतरी की कहानी, कृषि व्यापारियों की जुबानी:
कैसे बने देहात का पार्टनर?