हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में Saral Portal Haryana, सरल पोर्टल हरियाणा Online Registration 2022, बारे में बताने वाले है | State Government द्वारा चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं को (All government schemes and services ) एक ही मंच पर लेने के लिए इस अंत्योदय सरल पोर्टल की शुरुआत की गयी है |
Saral Haryana Portal हरियाणा राज्य के अंतर्गत जितनी भी सरकारी सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाती है उन्हें एकल मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के द्वाराSaral Haryana Portalको लांच किया गया । यह पोर्टल हर सरकारी सुविधाएं और सेवाओं को (All Government Schemes and Services ) एक मंच प्रदान करता है|
Table of Contents
Saral Portal Haryana, सरल पोर्टल हरियाणा 2022
इस आधिकारिक पोर्टल की सहायता से प्रदेश का प्रत्येक निवासी राज्य में चलायी जा रही सेवाओं तथा योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किये गए सरल हरियाणा पोर्टल पर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन करके विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
इस पोर्टल के अंदर आपको 318 सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस पोर्टल के अंतर्गत 22 डिस्ट्रिक्ट आते हैं और 39 डिपार्टमेंट आते हैं। काफी संख्या में लोगों ने इस पोर्टल पर अप्लाई किया हैं और अब इस पोर्टल का उपयोग कर रहे और सरकार की बहुत सी सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं।
Antyodaya Saral Portal Haryana: हरियाणा के लोगो के लिए सरल पोर्टल एक एकल सेवा वितरण मंच है। राज्य का हर एक व्यक्ति राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन आदि सहित राज्य की सभी योजनाओं और सेवाओं की सूची डाउनलोड कर सकता है।
saralharyana.gov.in Main point Highlights:
Portal Name | अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल |
start by | हरियाणा सरकार द्वारा |
विभाग का नाम | इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग |
पोर्टल के लाभ | घर बैठे सेवाओं की जानकारी |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
Official वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
Saral Portal Haryana पर सेवाओं की सूची:
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
- नया बिजली का कनेक्शन
- साईकिल योजना
- डीलर प्वाइंट पंजीकरण
- डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना
- इंदिरा गाँधी महिला शक्ति अवार्ड
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना.
उपलब्ध विभागों की सूची
- हाउसिंग बोर्ड
- बागवानी विभाग
- स्वास्थ्य सेवा विभाग
- हरियाणा महिला विकास निगम
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
- अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
- वन विभाग हरियाणा
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
- खाद और आपूर्ति विभाग
- मत्स्य विभाग
- वित्त विभाग
- रोजगार विभाग
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
- धर्मार्थ कार्य
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
- पशुपालन और डेयरी
- कृषि विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- एससी और बीसी का कल्याण
- शहरी स्थानीय निकाय
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
- पर्यटन विभाग
- खेल और युवा मामले
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
- ग्रामीण विकास
- राजस्व विभाग
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
- अक्षय ऊर्जा विभाग
- जनसंपर्क विभाग
- सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
- पुलिस विभाग
- श्रम विभाग
सरल पोर्टल हरियाणा Online Registration ऐसे करें ?
- पहले आपको अंत्योदय सरल, हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको दाई और के भाग में लॉगिन सेक्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको नीचे दिए भाग में “New User Register Here” विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा अपना पसंद का पासवर्ड दर्ज करके “Velidate” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लॉगिन आईडी प्राप्त होगी जिसकी सहायता से आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- इसके लिए आपको वापस वेबसाइट के होमपेज पर जाकर लॉगिन सेक्शन में लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करके “Submit” पर क्लिक कर दे। आपके द्वारा वेबसाइट में सफलतापूर्वक लॉगिन किये जाने के बाद आप सेवा अनुभाग सेक्शन में सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Saral Haryana Login कैसे करें ?
Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएं ।
Home Page खुलकर आ जाएगा जहां सबसे साइड में आपको Sign In Here का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
सबसे पहले आपको यहां अपनी Login ID और Password दर्ज करनी होगी ।
दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका Saral Haryana Login सफलतापूर्वक हो जाएगा ।
ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया Process:
- आपको सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको ट्रक टिकट ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे की टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपका टिकट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
सरल पोर्टल Helpline Number:
इस पर आप संपर्क कर कोई भी शिकायत या सुझाव प्राप्त कर सकते हैं ।
- Toll Free Number:- 1800-2000-023, 0172-3968400
- Email ID:-saral.haryana@gov.in
Saral Portal Haryana (FAQ):
Saral Haryana क्या है?
Saral portal Haryana राज्य सरकार द्वारा प्रधान की जाने वाली सभी सुविधा और योजना को एक ही portal में उपलब्ध किया गया है ताकि हरयाणा के लोगो को सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए कही और आने जाने की जरूर ना पड़े.
How can I verify my email id in Saral Haryana?
you will receive and email for verification of the Email address, Click on the verification link to verify the account. Enter the Verification code received. you will be shown this screen click on apply for services button on the left.
सरल पोर्टल हरियाणा रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
सरल पोर्टल हरियाणा के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप हरियाणा के एक नागरिक होने चाहिए । सरल पोर्टल हरियाणा रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद आप New User Registration ऑप्शन का प्रयोग कर Saral haryana registration कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े –
PFMS Scholarship 2021, Check Payment Status, pfms.nic.in
IGRSUP | यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण 2021, UP Property Registration
Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2021
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने Saral Portal Haryana, सरल पोर्टल हरियाणा Online Registration 2021, समझें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |
2 thoughts on “Saral Portal Haryana, सरल पोर्टल हरियाणा Online Registration 2022”