teenpatti gold

ई मित्र राजस्थान: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | emitra.rajasthan.gov.in

E-Mitra, e-Mitra Rajasthan, ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान, Apply for eMitra Registration, eMitra – Apps on Google Play

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान, emitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जानेंगे | ई मित्र राजस्थान राज्य सरकार द्वारा लांच की गयी है। ई मित्र एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर आप रजिस्ट्रेशन करके खुद का ई-मित्र केंद्र खोल सकते हो।

इस ऑनलाइन पोर्टल पर  बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन जैसी अनेकों सेवाएं राज्य के नागरिको को उपलब्ध कराई जायेगे |

emitra Rajasthan | ई मित्र राजस्थान: 

राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली eMitra Portal Rajasthan को विकसित किया है । राजस्थान का कोई भी नागरिक स्वयं का ई-मित्र खोल सकते हैं।

सेवा केंद्र को खोलकर बहुत से नागरिको को इससे रोजगार प्राप्त होगा। ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान यदि आप भी अपना ई -मित्र केंद्र खोलना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे। राजस्थान ई मित्र पोर्टल 2022 की सहायता से राजस्थान प्रदेश में भी डिजिटल इंडिया मिशन को और आगे बढ़ाया जा रहा है।

eMitra Portal विशेषताएं

  • online eMitra के द्वारा ही बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते है ।
  • eMitra की दूसरी बड़ी विशेषता यह है कि यह eMitra portal हमेशा काम करता रहता है,यानी नागरिक जब भी चाहे किसी सेवा का लाभ उठाना तो साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
  • eMitra की सेवा लेने के लिए नागरिकों को अपना eMitra registration करना होता है और eMitra registration हो जाने के बाद उनके Registered email पर eMitra Login ID and Password भेजी जाती है ।
  • नागरिक eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह । का लाभ तभी ले सकता है जब उनके पास eMitra Login id and password हो ।

eMitra – Main Point highlights:

किसके द्वारा लांच की गयी राजस्थान राज्य सरकार
उद्देश्य राज्य नागरिको को सुविधा देना
लाभ उठाने वाले राज्य के सभी नागरिक
Year 2021
हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424
आधिकारिक वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in

उपलब्ध सुविधाएं:

  • बैंकिंग सेवाओं की सुविधा – राज्य में 15000 ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग सेवाएं भी दे रहे हैं। यहां लोग आसानी से अपने भामाशाह खाते में प्राप्त राशि निकाल रहे हैं।
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल भुगतान
  • गैस बिल भुगतान
  • पानी बिल भुगतान
  •  बैंकिंग सेवा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • utility bill payment सेवा

राजस्थान ई मित्र लेने के लिए Eligibility:

  • इस योजना में केवल राजस्थान के ही निवासी पात्र होंगे |
  • eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • इंटरनेट की जानकारी कंप्यूटर और कंप्यूटर संबंधित उपकरण होने चाहिए |
  • eMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह होनी चाहिए  जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके|
  • 10वीं पास होने चाहिए |

ई मित्र लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पैन कार्ड
  • 10 वीं की मार्कशीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल नंबर
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक

eMitra से कमाई कैसे होती है

  • आप भी ई-मित्र खोलकर आप एक अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हो। इस पोर्टल के माध्यम से आप ई-मित्र  कियोस्क वाले 25000 से ₹40000 महीने के कमा सकते हो और इसके साथ ही फोटो कॉपी एवं लेमिनेशन और अनेक सुविधा लेंस जैसी सुविधाएं दे कर कमाई कर सकते हो।

eMitra Rajasthan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • लॉगिन के विकल्प को चुने,
  • इसके बाद आप SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब यहाँ पूछी गई जानकरी को भरें।

  • इसके बाद आपको SSO Id बनाने के लिए अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • यूजरनाम और पासवर्ड बनने के बाद। आप e -mitra पोर्टल पर लॉगिन कर सकतें हैं।

  • लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा। इसमें मांगी गई जानकारी भरें।और सबमिट करें। अब आपका रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर हो गया है।

emitra Rajasthan मोबाइल एप्प डाउनलोड करें:

  1. ई मित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर आपको दाएं तरफ डाउनलोड ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. आप ई मित्र ऐप डाउनलोड पर क्लिक करिए |

  1. आप इस नए पेज पर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके ई मित्र ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

E-Mitra Status Online कैसे चेक करें?

  • पहले आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब होमपेज पर आपको टॉप मेनू में “ONLINE VERIFICATION SECTION (TRACK TRANSACTION)” के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ आपको अपना Transaction Id या Receipt Number एंटर करना होगा फिर आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा |

  • आपके सामने आपके एप्लीकेशन की स्टेटस दिखाई देने लगेगी |

eMitra Transaction Track Process:

eMitra Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी |  यहां क्लिक करें

Home Page पर आपको Online Verification Section (Track Transaction ) का लिंक देखने को मिलेगा।

लिंक  पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।

अपनी Transaction ID दर्ज करेंगे या फिर अपना Receipt Number , जो भी आपके पास मौजूद है उसे दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करें ।

Search के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Online verification Section Track Transaction की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Contact Us:

  • आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको सारी कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी।

eMitra Helpdesk:

+91-141-2221424
+91-141-2221425

Email:

service.emitra@rajasthan.gov.in

helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in

utility.emitra@rajasthan.gov.in

fundmanager.emitra@rajasthan.gov.in

CCC (Citizen Contact Center):

1800 180 6127 (Toll Free)

Email : ccc.emitra@gmail.com

Contact Support & Helpline Number:

आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 01412221424
  • टोल फ्री नंबर – 181, ईमेल Id– helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in

ई मित्र राजस्थान – पोर्टल से जुड़े कुछ सवाल (FAQ):

ई -मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

emitra.rajasthan.gov.in है।

ई मित्र खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?

  1. 10वीं की अंकतालिका
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. भामाशाह कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र

ई मित्र से कितनी कमाई होती है?

E-Mitra से सरकारी योजनाओं और भर्ती के फॉर्म भर कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक E-Mitra संचालक हर माह लगभग 25,000 से 60,000 रूपये तक की कमाई आराम से कर लेता है।

e -mitra के अंतर्गत कितनी सुविधाएँ लागू कर दी गयी है ?

जन्म प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड
बिल भुगतान
फीस जमा
निवास प्रमाण पत्र

ईमित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Sso id प्राप्त करना होगा यानी Sso id registration की प्रक्रिया ही e-Mitra Registration की प्रक्रिया है । SSO registration process हमने आपको ऊपर बताई हैं ।

यह भी पढ़े – 

MahaDBT Scholarship 2022: Online Application, Last Date

Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने ई मित्र राजस्थान: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | emitra.rajasthan.gov.in, समझें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। emitra portal registration rajasthan

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

3 thoughts on “ई मित्र राजस्थान: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | emitra.rajasthan.gov.in”

Leave a Comment

teenpatti gold
teenpatti gold
x